इस जगह रखे फिटकरी, रातो रात होंगे करोड़पति, आप भी बने सबसे जल्दी करोड़पति... - Hindi Nuskhe

इस जगह रखे फिटकरी, रातो रात होंगे करोड़पति, आप भी बने सबसे जल्दी करोड़पति…

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से।

दोस्तों जब भी हम बात करते हैं प्राचीन काल से ही आप ले लीजिए धन का बहुत बहुत महत्व होता है कुछ लोग कहते हैं हर चीज में पैसे की बात क्यों जिसके पास पैसा होता है उसको इसका महत्व मालूम नहीं पर जिनके सर पर कंधों पर परिवार की जिम्मेदारियां होती है उनको पता होता है कि पैसा उनकी लाइफ में कितना जरूरी होता है पैसे के महत्व को सभी लोग भली-भांति समझते हैं और धन से संबंधित सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सभी लोग अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं।

साथ ही साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भी करना बहुत बहुत आवश्यक होता है हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो अपनी गाड़ी हो पर पैसे होते हैं कि टिकता ही नहीं है कि हर पल इंसान को मार दी जाती है शास्त्रों के अनुसार बताए गए हैं घर की स्त्रियां लक्ष्मी होती है और जिस घर में रहन सहन संस्कार हो उस घर में हमेशा लक्ष्मी का वास होता है।

शास्त्रों में बहुत सारे लक्षण बताए गए हैं जिसमें अपनी गृहस्थी को खुशहाल रखने के लिए हर स्त्री संभव प्रयास करती है और ज्योतिष के अनुसार हमारे ग्रह हो नक्षत्र हो इन सब का प्रभाव हमारे घर पर हमारे जीवन पर पड़ता है साथ ही साथ वास्तव में कुछ ऐसी चीजें होती है घर की जो पॉजिटिविटी होती है नेगेटिविटी होती है उसका भी हमारे जीवन में बहुत बहुत असर पड़ता है।

दोस्तों हमेशा प्रवेश द्वार के दरवाजे के सामने सुंदर रंगीन पायदान के साथ आपको कुछ घने घने पहुंचे गमलों में जरूर सजाने चाहिए ताकि जब भी आपके घर में कोई प्रवेश करें चाहे देवी देवता हो या कोई मेहमान हो उनका आपके घर में हर्ष उल्लास से स्वागत हो ध्यान रखना चाहिए घर का मुख्य दरवाजा घर के किसी भी अन्य दरवाजे से बड़ा होना चाहिए आजकल आपको एक पल्ले के दरवाजे दिखाई देते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए मुख्य दरवाजा हमेशा दो पल्ले का होना चाहिए इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बहुत असर पड़ता है आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती है।

मुख्य द्वार के लिए लकड़ी का दरवाजा सबसे बेस्ट माना गया है अगर आप मेटल का दरवाजा बरमाते भी है तो कम से कम प्रयोग करें इससे आपके घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है माता लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर सदा बनी रहती है कुछ लोग राउंड दरवाजे दरवाजे अलग-अलग तरह के जैसे पेंटा कौन बना लेते हैं ऐसा ना करें हमेशा आयताकार या तो स्क्वायर या रैक्टेंगल शेप में आपके घर का मुख्य दरवाजा होना चाहिए और एक नेमप्लेट आपको अपने मुख्य दरवाजे पर जरूर लगानी चाहिए।

दोस्तों वास्तुशास्त्र में सोने का गोल्ड का बहुत महत्व है अगर आप गोल्ड में शोपीस आदि नहीं सजा सकते तो कम से कम गोल्डन कलर अपने वॉइस पर लगाएं या किसी भी फर्नीचर पर कोई भी गोल्डन चीज 24 के तौर पर आपको जरूर रखनी चाहिए आप चाहे तो यह जो गोल्ड कलर में मेंढक या भाग्यशाली सिक्के होते हैं वह भी आप अपने घर में यूज कर सकते हैं आपके घर की रसोई को आप हमेशा साफ-सुथरा रखें क्योंकि घर के मुख्य क्षेत्रों में से एक जगह रसोईघर है और व्यवस्था को कम करने के लिए अपनी रसोई को हमेशा व्यवस्थित रखना चाहिए ना केवल अपने घर में सुंदरता को जोड़ने के लिए बल्कि घर में धन का आगमन रुक जाता है अगर रसोई आप गंदी रखते हैं तो आप देखेंगे आपको धन कमाने में बहुत सारे ऑब्स्ट्रक्शंस आने लगते हैं।

दोस्तों घर में कभी भी बर्तनों की आवाज नहीं करनी चाहिए इससे घर में कलह का वातावरण बनता है हमेशा आपको अपने घर पर बर्तनों को धीरे धीरे आवाज करके रखना चाहिए अपने घर के जो बाहरी क्षेत्र है उसको भी साफ रखना चाहिए कुछ लोग कहते हैं हमारा घर अंदर से साफ सुथरा है गेट के बाहर क्या चल रहा है हमें क्या करना है ऐसा नहीं करना चाहिए जो आप दरवाजे के अंदर अपने कंपाउंड के अंदर करते हैं वैसे ही कंपाउंड के बाहर का भी आपको ध्यान रखना चाहिए इससे क्या होता है आपके आसपास भी लक्ष्मी माता के आने का निवास और रास्ता खाली रहता है।

दोस्तों कमरों को हवादार रखें हमेशा हर कमरे में हवा आने का योग करके रखें इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी घूमती है हवा का संचालन होता है और घर के अंदर कोई भी निगेटिव एनर्जी होती है वह आपके घर से बाहर चली जाती है जो भी चीजें आप घर में उपयोग नहीं करते हैं उन सभी को आप को फेंक देना चाहिए स्पेशली अमावस्या के दिन आपको यह काम करना चाहिए इस तरह से आपके घर में नई चीजों का आगमन होता है।

वास्तु शास्त्र में एक और बहुत इंपॉर्टेंट बात बताई गई है वह है पानी पानी महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है इसलिए ध्यान रखना चाहिए अगर आपके घर पर कोई न लिख होता है या कहीं से बेमतलब का पानी निकलते रहता है कोई कटे-फटे पाइप है जिसमें से थोड़ा-थोड़ा पानी बहकर बाहर आते रहता है तो ऐसी चीजों को आपको तुरंत रिपेयर करना चाहिए।

हम देखते हैं कुछ लोग काफी सालों से एक ही डोर मेट यूज करते हैं फटा पुराना जैसे चित्र में निकल गए हैं उसकी रसिया निकल रही है उसको यूज करते जा रहे हैं कभी भी घर के मुख्य द्वार पर जो पायदान रहता है उसको दरिद्रता का प्रतीक नहीं बना कर रखना चाहिए क्योंकि वह एक ऐसी चीज है जिसको देखने से लोग आप की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो अलग बात है तब जो पुराने कपड़े हैं उनको हाथ से हिला कर के घर के मुख्य द्वार के लिए पायदान बनाएं और अगर नहीं है अगर कोई भी साधन नहीं है तो भी आप कुछ ना कुछ करके उसको साफ सुथरा करके बिल्कुल सजा के रखे बाकी जो लोग वोट कर सकते हैं उन सभी को अपने मुख्य द्वार का पायदान कम से कम 6 महीने साल भर में जब भी खराब हो जाए आपको इसको जरूर बदलना चाहिए हमेशा डोर मेट रखना ही चाहिए कुछ लोगों की आदत होती है डोर मेट नहीं रखते हैं तो यह रखना ही चाहिए।

और वास्तु के अनुसार आपको ध्यान रखना चाहिए कि घर के दरवाजे पर पड़े जो डोर मेट है उसके नीचे थोड़ा सा फिटकरी का पाउडर आप रख दें कैसे रखेंगे आपको हम बताते हैं लेकिन ध्यान रखें इस को रखने से आपके घर में लक्ष्मी माता का वास होगा आपके यहां के सारे संकट सारी बिक जाएं घर से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी करना क्या है आपको घर में यूज होने वाले पायदान के नीचे चाहे आप कमरे में यूज करते हो घर के अंदर यूज करते हो घर के बाहर यूज करते हो या कोई भी रूम में यूज करते हो उससे कोई मतलब नहीं है।

आपको पायदान के नीचे फिटकरी का पाउडर रख देना है पहले मार्केट से फिटकरी ले आए फिटकरी के जो की नाई की दुकान में पहले के जमाने में यूज करते थे शेविंग करने के बाद उसको घर देते थे इससे कटा फटा जो भी होता है वह ठीक हो जाता है या कहीं कहीं वॉटर प्यूरीफायर करने के लिए भी यूज़ किया जाता है अक्सर गांव वगैरह में फिटकरी बहुत ही आराम से किसी भी परचून की दुकान में मिल जाती है आप थोड़ा सा 50 ग्राम फिटकरी ले उसको अच्छे से ले ले और फिर कपड़े में सफेद रंग का कपड़ा ले ले ले ले जो आपकी इच्छा हो उसको अच्छी तरह से कपड़े में बांध लें और पायदान के नीचे एकदम बीचो-बीच आपको उसको फ्लैट करके रख देना है।

ज्यादा मोटी पुतली आपको नहीं बनानी है आप उसको बिल्कुल पतला करके रखें ताकि पायदान के ऊपर से किसी को पता ना चले उसको बीच में चुपचाप रख देना है इसको रोज सफाई के समय आप आराम से हटा सकते हैं और वापस इसको लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रखना है पायदान के बीचो-बीच इसको आप को रखना है इसे आप देखेंगे बहुत जल्दी आपके घर से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है आपकी किस्मत अगर आप का साथ नहीं दे रहे हैं तो आपकी किस्मत आपका साथ देने लगती है।

दोस्तों फिटकरी में तो इतने सारे गुण होते हैं आयुर्वेद ले लीजिए इसमें बहुत सारे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए फिटकरी को आप किसी भी तरह से यूज करते हैं तो घर के लिए लाभदायक होता है आप चाहे तो घर में अपने बाथरूम में नमक फिटकरी भी रख सकते हैं कटोरा भर के और हर महीने आपको यह फिटकरी जो भी आपने पायदान के नीचे रखी है या वॉशरूम में रखी है इसको आप को बदलना है परिवार के सदस्यों में अगर झगड़े ज्यादा होते हैं तो पलंग के नीचे एक फिटकरी का टुकड़ा आप रख सकते हैं और सुबह गुरु मंत्र और इष्ट देव के नाम का उच्चारण करते हुए इस फिटकरी के टुकड़े को आपको रोड पर फेंक देना चाहिए आप देखेंगे आपके घर में शांति का वास होता है।

इसी तरह से हमने बताया है कि काले रंग के कपड़े में फिटकरी बांधकर आप अपने घर पर या दुकान पर या कोई भी आप का प्लांट पकड़ा है तो वहां पर आपको इसको लटका देना चाहिए इससे आपकी बरकत बराबर रहती है दोस्तों माना जाता है धन प्राप्ति के लिए रोज रात को सोते समय अगर आप अपने दांत फिटकरी से साफ करेंगे तो भी बहुत बहुत लाभ की प्राप्ति होती है इसके अलावा आप कभी-कभी स्पेशल ही नवरात्रि में फिटकरी के जल से स्नान भी कर सकते हैं।

दोस्तों अगर बुरे सपने आते हैं तो बच्चों के सिरहाने भी आप फिटकरी रख सकते हैं एक टुकड़ा यह भी आपके लिए बहुत ही कारगर होता है।

इसी प्रकार की अच्छी जानकारी रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज हिंदी नुस्खे को अभी लाइक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!